Hathras News: टायर फटने से पशुओं से भरा ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिरा, 20 पशुओं की मौत

Hathras News: ट्रक ने आगरा-अलीगढ़ रोड हतीसा पुल पार किया तो ट्रक अनियंत्रित हो गया और फिर टायर फटने से पशुओं से भरा ट्रक पुल से नीचे पलट गया। ट्रक पलटने से करीब 20 पशुओं की मौत हो गई।;

Report :  G Singh
Update:2025-02-01 18:24 IST

टायर फटने से पशुओं से भरा ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिरा (Photo- Social Media)

Hathras News: आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव हतीसा पुल के निकट एमपी के गुना से आ रहा पशुओं से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पुल से नीचे पलट गया। जिससे उसमें 20 से अधिक पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 40 पशु घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

हतीसा बाईपास पुल पर अचानक से टायर फटने से ट्रक ओवर ब्रिज से पलटा

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदू निवासी अरमान पुत्र जंगलिया ट्रक चलाता है। उसके साथ असलम पुत्र जहूर निवासी गरैटी पिपरई जिला अशोक नगर एमपी और विनोद पुत्र आसाराम निवासी गुना एमपी भी ट्रक में थे। अरमान शुक्रवार की शाम को एमपी के गुना से ट्रक में पशु लोड कर अलीगढ़ के लिए चला।

शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जैसे ही ट्रक ने आगरा-अलीगढ़ रोड हतीसा पुल पार किया तो ट्रक अनियंत्रित हो गया और फिर टायर फटने से पशुओं से भरा ट्रक पुल से नीचे पलट गया। यह देख आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। ट्रक पलटने से करीब 20 पशुओं की मौत हो गई।

वहीं करीब 40 पशु घायल हो गए। यहां पर एडीएम, एसडीएम और सीओ सदर भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। हादसे में घायल ट्रक चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। मृत पशुओं को जेसीबी की मदद से प्रशासनिक अधिकारियों ने गढ्डा खोद कर दफन कराया। घायल पशुओं का उपचार कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया। अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News