Hathras News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों में मारी टक्कर, एक की मौत
Hathras News: चंदपा क्षेत्र में आगरा रोड पर केवलगढ़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।;
unknown vehicle hit bike one died in Kotwali Chandapa Hathras News in Hindi (Photo: Social Media)
Hathras News: चंदपा क्षेत्र में आगरा रोड पर केवलगढ़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत से परिजनों में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव धतरा खुर्द निवासी 21 वर्षीय लाखन पुत्र विजयपाल सिंह अपने गांव के ही हरीशचंद्र के पुत्र बनी सिंह के साथ ससुराल जा रहा था। इसी दौरान कोतवाली चंदपा क्षेत्र में आगरा रोड स्थित गांव केवलगढ़ी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लाखन व बनी सिंह को टक्कर मार दी। दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से रेफर किए जाने पर परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान लाखन की हालत बिगड़ गई। सुबह परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन व गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर एकत्र हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो घर पर लोगों की भीड़ लग गई। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।