Hathras News : Jio मैनेजर अपहरण कांड के मास्टर माइंड को दिल्ली से हाथरस लाई पुलिस

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की नवल नगर कॉलोनी में किराए पर रह रहे जिओ के मैनेजर का सिकंदराराऊ से एक जनवरी को अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर की पत्नी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-07 21:00 IST

Jio मैनेजर अपहरण के मास्टर माइंड को दिल्ली से हाथरस लाई पुलिस (Social media)

Hathras News: जिओ मैनेजर अपहरण के मास्टर माइंड को पुलिस दिल्ली से हाथरस लेकर आई। यह बदमाश मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गर्दन पर गोली लगने से घायल हो गया था। यह अपहरण का मुख्य सरगना है। इसका दिल्ली के गुरू तेग बहादुर हॉस्पीटल में उपचार चल रहा था। पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की नवल नगर कॉलोनी में किराए पर रह रहे जिओ के मैनेजर का सिकंदराराऊ से एक जनवरी को अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर की पत्नी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुरादाबाद में बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों के सरगना विशाल सिंह पुत्र मोहनलाल के गले में गोली लग गई थी। उसे मुरादाबाद से पुलिस दिल्ली के गुरू तेब बहादुर हॉस्पीटल में लेकर आई। यहां पर उसका कई दिनों तक उपचार चला। स्वास्थ्य लाभ होने पर पुलिस उसे दिल्ली से हाथरस लेकर आई। यहां पर पुलिस की सुरक्षा के बीच उसके स्वास्थ्य का परीक्षण जिला अस्पताल में हुआ और फिर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस दो अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

अब तक इनकी हो चुकी गिरफ्तारी

  • प्रशांत निवासी सहार, थाना छतारी, बुलंदशहर।
  • अंशुल उर्फ गोलू निवासी हतीसा, थाना हाथरस गेट।
  • वीरेंद्र उर्फ प्रिंस निवासी दिनेशपुर, रुद्रपुर, उत्तराखंड।
  • विशाल निवासी राजपुरा धारानौला कोतवाली नगर, अल्मोड़ा, उत्तराखंड।
  • गोलू उर्फ यश राघव निवासी छतारी, बुलंदशहर।
  • सूजल कुमार निवासी कनेली अल्मोड़ा।
  • करण विष्ट निवासी मालगांव अल्मोड़ा। 
Tags:    

Similar News