Hathras News: बाइक लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिरों को किया गिरफ्तार

Hathras News: पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक लूट की घटना का खुलासा किया। दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग की गई बाइक व लूटी बई बाइक के खुले पार्ट्स व बाइक खोलने के औजार आदि बरामद किया है।

Report :  G Singh
Update:2024-12-28 19:12 IST

Police reveal bike robbery incident- (Photo- Newstrack)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में कोतवाली चन्दपा पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक लूट की घटना का खुलासा किया। दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग की गई बाइक व लूटी बई बाइक के खुले पार्ट्स व बाइक खोलने के औजार आदि बरामद किया है।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पैकवाड़ा निवासी मनीष कुमार पुत्र हरीशचन्द्र 25 दिसंबर की देररात को बैनीगंज स्थित अपनी गोपाल गजक स्टोर बैनीगंज से घर जा रहा था। तभी रात को करीब दस बजे रास्ते में अपना घर आश्रम से पहले एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आये औऱ बाइक व मोबाइल फोन लेकर भाग गये।

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। सर्विलांस सैल की टैक्निकल ऐड, सीसीटीवी फुटेज, धरातलीय साक्ष्य आदि लाभप्रद सूचनाओं से थाना चन्दपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गोपाल गजक स्टोर के कर्मचारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया। पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों ललित पुत्र महाराज सिंह व अजय उर्फ डैनी पुत्र चरन सिंह मीना निवासी गांव बोझिया थाना हाथरस जंक्शन को मुखबिर की सटीक सूचना पर बघना रोड पर बन्द पडे ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पहले रेकी की, फिर लूटी बाइक

गिरफ्तार अभियुक्त ललित ने पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि एक पतला-दुबला व्यक्ति प्रतिदिन नई बाइक लेकर 9-10 बजे करीब परसारा की ओर जाता है, बहुत आसान सा टारगेट है। जिसकी अजय उर्फ डैनी व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई और 25 दिसंबर की रात में बाइक से मौका देखकर उसकी बाइक व मोबाइल फोन को लूट लिया था। लूटी हुई बाइक को योजनानुसार बरसात के मौसम का फायदा उठाकर काटकर बेचने के लिए उसके पार्ट्स खोल रहे थे।

Tags:    

Similar News