Hathras News: भाजपा के पूर्व व वर्तमान नगर अध्यक्ष पर सीएमओ को धमकाने का आरोप, एसपी को लिखा पत्र
Hathras News: अभय कुमार निवासी नगला धनसिंह ने भी कोतवाली सदर में सीएमओ के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें अभय कुमार ने कहा है कि वह चार महीने पहले की गई शिकायत को लेकर सीएमओ से मिलने गया था।
Hathras News: भाजपा के पूर्व व वर्तमान नगर अध्यक्ष सहित तीन लोगों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर एसपी को लिखे पत्र में सीएमओ ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। यह मेंडू स्थित एक निजी अस्पताल की नियम विरुद्ध संचालन होने की शिकायत लेकर सीएमओ दफ्तर गए थे।
जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू में एक अस्पताल का संचालन हो रहा है। पूर्व में इस अस्पताल का संचालन दो लोगों एक अभय कुमार निवासी नगला धनसिंह व एक अन्य किया जा रहा था। दोनों बीच की साझेदारी टूट गई और अभय कुमार अलग हो गया। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देते हुए अभय कुमार ने अस्पताल को बंद कराने की मांग की। लेकिन पत्र पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप है। इसी सिलसिले में गुरुवार की दोपहर को भाजपा के नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पंडित और अभय कुमार निवासी नगला धन सिंह पर सीएमओ दफ्तर पहुंचे। इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ डा.मंजीत सिंह ने एसपी को लिखे पत्र में भाजपा के भाजपा के नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पंडित और अभय कुमार निवासी नगला धन सिंह पर उनके कार्यालय में घुसकर आए और उन्हें धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय में हंगामा किया। उन्होंने इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से आरक्षी की तैनाती की मांग भी की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना उनके साथ दोबारा ना हो।
सीएमओ पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप
अभय कुमार निवासी नगला धनसिंह ने भी कोतवाली सदर में सीएमओ के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें अभय कुमार ने कहा है कि वह चार महीने पहले की गई शिकायत को लेकर सीएमओ से मिलने गया था। उसके साथ भाजपा के नगर अध्यक्ष मूलचंद्र वार्ष्णेय व पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पंडित भी थे। सभी ने शिकायत के निस्तारण कराए जाने की बात कही। आरोप है कि इस बात को लेकर सीएमओ आक्रोशित हो गए और कहने लगे कि जब तक एक लाख रुपए नहीं दोगे तो मैं कार्यवाही नहीं करूंगा। साथ में आए भाजपा के कार्यकर्ताओं के बारे में बताया तो कहने लगे कि मेरे कार्यालय से बाहर जाओ। आरोप है कि सीएमओ ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया और उनके साथ अभद्रता की। तहरीर देते हुए सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मूलचंद्र वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष भाजपा ने कहा है, सीएमओ दफ्तर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। धमकाए जाने वाली कोई बात नहीं हुई है। अपने कार्यकर्ता के साथ उसकी समस्या के समाधान के लिए गए थे। जिस पर सीएमओ भड़क गए। उनके द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह सभी निराधार हैं।पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा अधिवक्ता मोहन पंडित ने कहा है कि सीएमओ द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। हम को एक निजी अस्पताल के मामले की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर उनके पास गए थे। धमकी वाली बात सही नहीं है। जो भी आरोप हैं, वह सभी गलत हैं।