Hathras News: दिल्ली-कानपुर हाइवे पर कंटेनर से टकराई कार, दो की मौत
Hathras News: दिल्ली कानपुर हाईवे पर कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव टोली के निकट कार कंटेनर से टकरा गई। जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा देररात को हुआ।;
Car collides with container on Delhi-Kanpur highway two killed (Photo: Social Media)
Hathras News: दिल्ली कानपुर हाईवे पर कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव टोली के निकट कार कंटेनर से टकरा गई। जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा देररात को हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी सिकंदराराऊ पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। हादसे की सूचना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
कैसे हुआ हादसा
एटा की संजय नगर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय राहुल पुत्र पुत्र आनंद और 40 वर्षीय सचिन कार में सवार हो अलीगढ़ की ओर से एटा की ओर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार गांव टोली के निकट अनियंत्रित हो गई और रोड की विपरीत दिशा में जाकर कंटेनर से टकरा गई। जिससे कार सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी सिकंदराराऊ पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में छाया मातम
हादसे की जानकारी होते ही मृतकों के परिवार में मातम छा गया। हाईवे पर हुई भिड़ंत के चलते रोड पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। जिसको पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर खुलवाया। पुलिस ने दोनों शव रात को ही पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। आधी रात को परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने रविवार की सुबह करीब चार बजे शव परिजनों को सौंप दिए। जिसके बाद परिजन शव लेकर एटा चले गए।