Hathras News: गली में घूम रहे युवक को टोकने पर किया पथराव, मची अफरा-तफरी

Hathras News: सलेमपुर में गली में घूम रहे युवक को टोकने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। मामूली बात पर हुए पथराव से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।;

Report :  G Singh
Update:2025-02-14 20:16 IST

Stones pelted on youth when he was interrupted (Photo: Social Media)

Hathras News: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सलेमपुर में गली में घूम रहे युवक को टोकने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। मामूली बात पर हुए पथराव से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पथराव में कई लोग घायल हो गए। यहां पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामूली विवाद ने भयंकर रूप ले लिया

सादाबाद क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक युवक गली में घूम रहा था। इस बात का एक व्यक्ति द्वारा विरोध किया गया। इसके बाद भी युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। इस बात को लेकर विवाद हो गया। उनके बीच गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते एक मामूली विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। गली में घूम रहे एक युवक को रोकने-टोकने को लेकर शुरू हुआ विवाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया।

दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज 

दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगी और फिहर उनके बीच दोनों ओर से ईंट-पत्थर फिकने लगे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच का माहौल हो गया। मौके पर चीखपुकार मच गई। यहां पर हुए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी होने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस पथराव करने वाले की पहचान कर रही है। गांव के तनाव के चलते पुलिस बल तैनात है।

Tags:    

Similar News