Hathras News: विवाहिता ने ससुर और देवर पर लगाया छेड़छाड़, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
Hathras News: आरोप है कि विवाहिता को ससुर व देवर बुरी नीयत से देखते थे और गलत तरीके से टच करते थे। इस बात का विरोध करने पर विवाहिता के साथ लातघूंसों से मारपीट करते थे।
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति, ससुर व देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें विवाहिता के कान पर रिवाल्वर लगाकर धमकाने और देवर पर अश्लील हरकत करने की बात कही है। छेड़छाड़, घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी अप्रैल 2023 को आगरा निवासी दरोगा के साथ की थी। शादी में 55 लाख रुपए खर्च किए गए थे। आरोप है कि शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए। शादी के समय से ही विवाहिता को पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी, देवर एक स्कार्पियो कार की मांग यह कह कर करने लगे कि लड़का पुलिस में दरोगा है। उसके कई रिश्ते 80 लाख रुपए तक के आ रहे थे। ससुराल के लोग उसे तरह-तरह के ताने देकर परेशान करने लगे।
आरोप है कि विवाहिता को ससुर व देवर बुरी नीयत से देखते थे और गलत तरीके से टच करते थे। इस बात का विरोध करने पर विवाहिता के साथ लातघूंसों से मारपीट करते थे। विवाहिता ने इस मामले की शिकायत पिता से करने की बात कही तो ससुर ने अपनी रिवल्वर उसके कान पर लगाकर कहा कि तुझे तेरे बाप के पास भेज रहा हूं, नहीं तो तेरा काम तमाम कर देंगे। आरोप है कि देवर विवाहिता को मायके छोड़ने आया तो रास्ते में किसी सूनसान लिंक रोड पर गाड़ी ले जाकर गाड़ी में विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें कीं और उसको घर पर छोड़कर तुरन्त भाग गया। आरोप है कि पति के कई लड़कियों के संबंध हैं। काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। अब महिला थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।