Hathras News: ट्रक ने मारी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर, दो किसानों की दबकर मौत

Hathras News: अलीगढ एटा हाइवे बाईपास रोड पुल के ऊपर पहुंचे इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे तेज गति से ट्रक ने टक्कर मार दी।;

Report :  G Singh
Update:2024-12-19 14:06 IST

ट्रक ने मारी ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर, दो किसानों की मौत (photo: social media )

Hathras News: देर रात्रि हाईवे पुल पर ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर ले जा रहे दो किसानों की ट्रक की टक्कर के चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया।

जानकारी के अनुसार दो ट्रैक्टरों मे धान लेकर अर्जुन पुत्र हरिवंश 43 वर्ष, अरुण कुमार पुत्र रनवीर सिंह 50 वर्ष निवासीगण नगला देवी अकबरपुर औछा मैनपुरी अपने दो अन्य परिजनों के साथ गांव से अलीगढ धान बैचने के लिए रात्रि मे जा रहे थे। जैसे ही रात 12 बजे के लगभग कासगंज रोड स्थित अलीगढ एटा हाइवे बाईपास रोड पुल के ऊपर पहुंचे इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे तेज गति से ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के चलते आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा कर पीछे वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और जोरदार झटके से ट्रैक्टर पर बैठे दोनों किसान आगे आकर गिर गए । नीचे दबकर अरुण कुमार 50 वर्ष तथा अर्जुन 43 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान तथा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई जिन्होंने मृतकों तथा घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

Tags:    

Similar News