HC ने प्रदेश के बाहर के डिप्लोमा धारकों को अध्यापक नियुक्त न करने पर सरकार से मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित जम्मू-कश्मीर की डीएलएड डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति पत्र जारी न होने के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Update:2019-01-25 19:23 IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित जम्मू-कश्मीर की डीएलएड डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति पत्र जारी न होने के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस पर सुनवाई 31 जनवरी को होगी।

यह भी पढ़ें.....हाईकोर्ट का बांग्लादेशी से भारतीय लड़की के शादी करने पर सुरक्षा देने का निर्देश

यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने संगीता व तीन अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बहस की। याची का कहना है कि प्रदेश के बाहर की डिग्री धारकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है किन्तु याची की नियुक्ति नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें.....गरीब सवर्ण आरक्षण: SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, तत्काल नहीं लगेगी रोक

याची का कहना है कि साधना देवी केस में ऐसे ही मामले में कोर्ट के आदेश से बाहर की डिग्रीधारकों की नियुक्ति दी गयी है। इस पर कोर्ट ने जानकारी तलब की है।

Tags:    

Similar News