मेहमान बनकर आए, चाय पी और फिर महिला ग्राम प्रधान के साथ जो किया, सभी रह गए दंग....
कहते हैं न. मेहमान भगवान होते हैं। मगर सहारनपुर गंगोह क्षेत्र में तो मेहमान का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है। जहां मेहमान बनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने मानपुर थली की महिला ग्राम प्रधान पर अंधाधुंध
सहारनपुर: कहते हैं मेहमान भगवान होते हैं। मगर सहारनपुर गंगोह क्षेत्र में मेहमान का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है। जहां मेहमान बनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने मानपुर थली की महिला ग्राम प्रधान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया। बदमाश महिला प्रधान के देवर को भी घायल कर फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस वहां पहुँच कर पूछताछ शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़ें ... झारखंड: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर सहित 4 की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CISF तैनात
क्या है पूरा मामला ?
- गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपरु थली में महिला राकेश बाला प्रधान थी।
- यहां पिछले दो बार से राकेश बाला ही प्रधान निर्वाचित हुई हैं ।
- शुक्रवार (31 मार्च ) सुबह राकेश बाला अपने घर में पूजा-पाठ कर रही थी।
- इसी बीच एक सफेद रंग की आई-20 कार उसके घर के बाहर आकर रूकी और कार सवार लोगों ने प्रधान के बारे में पूछा।
- कार से उतर कर चार लोग घर में आ गए, लेकिन उनकी कार स्टार्ट ही रही जिसमें चालक की सीट पर एक व्यक्ति बैठा रहा।
-परिजनों ने उनसे थोडा इन्तजार करने को कहा ।
- वो चाय पी ही रहे थे कि राकेश बाला वहां पहुंच गई और कहने लगीं कि वो इनमें से किसी को नहीं जानती।
-इससे पहले की कोई कुछ भी समझ पाता, मेहमान बनकर आए लोगों में से एक ने अपने पॉकेट से पिस्टल निकाल कर प्रधान पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया ।
-इसके बाद बदमाश घर से निकल लिए तो घर के बाहर खड़े प्रधान के देवर सेवा राम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
-उसपर बाद,अशों ने उसके सिर पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया और कार में बैठ कर फरार हो गए।
-राकेश बाला का बेटा अपनी घायल मां को अस्पताल लेकर गया तो था मगर वहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक
- क्षेत्र के लोगों ने ऐसी एक कार को तेजी से गांव बीनपुर से होकर जाते देखा। माना जा रहा है कि बदमाश शामली की ओर भागे हैं। प्रधान की मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और उनके घर में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद कप्तान लव कुमार, एसपी देहात रफीक अहमद, एएसपी सुरेंद्र कुमार दास आदि गांव में पहुंचे तथा जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए।
मृतका के देवर सेवा राम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात रफीक अहमद का कहना है कि मामले का खुलासा बहुत जल्द कर दिया जाएगा। प्रधान के परिजनों की सुरक्षा और गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस व पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।