बिगड़ती गई नवजात जुड़वां की हालतः हंगामें के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग
महिला जिला अस्पताल में विमला पत्नी रिंकू दाउदनगर निवासी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है़। जन्म के बाद दोनों बच्चों का कम वजन होने के चलते उन्हें पुरानी बिल्डिंग के बर्न वार्ड के ऊपर बने बच्चों की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था।;
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तीन दिन पूर्व दो नवजात बच्चों का जन्म हुआ। एकाएक नवजात की हालत बिगड़ गई, बच्चों के नाक से खून आना शुरू हो गया। इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, चीख चिल्लाहट के बाद डाक्टरों ने चुप्पी तोड़ी कि बच्चों को तो तीन दिन पहले ही रेफर किया जा चुका है़।
ये भी पढ़ें:सरदार पटेलः कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत, इनकी है देन
महिला जिला अस्पताल में विमला पत्नी रिंकू दाउदनगर निवासी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है़। जन्म के बाद दोनों बच्चों का कम वजन होने के चलते उन्हें पुरानी बिल्डिंग के बर्न वार्ड के ऊपर बने बच्चों की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था। जहां उन्हें लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि उन्हें लगातार प्राइवेट में ले जाने की सलाह दी जा रही थी। आज दोनों बच्चों के नाक से ब्लड आना शुरू हुआ जिसके बाद परिजनों ने हंगामा काटा और रोना-पीटना शुरू किया।
3 दिन पहले ही दोनों बच्चों को नई बिल्डिंग अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए रेफर किया गया है
स्टाफ नर्सों ने बताया कि 3 दिन पहले ही दोनों बच्चों को नई बिल्डिंग अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए रेफर किया गया है। वही तीन दिनों तक परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गई जब आज बच्चों की हालत नाजुक हो गई तो डॉक्टर ने बताया क्यों नहीं लेकर गए 3 दिन पहले रेफर किया जा चुका है। सवाल यह उठता है कि आखिर परिजनों को यह जानकारी क्यों नहीं दी गई? जिसके चलते आज बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, इससे डॉक्टरों व स्टाफ की लापरवाही साफ उजागर होती है।
ये भी पढ़ें:कमलनाथ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग के फैसले को दी चुनौती
अस्पताल सीएमएस एनके श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चों को 3 दिन पहले रेफर कर दिया गया था लेकिन नई बिल्डिंग में मशीन खाली होने की वजह से उन्हें वहां शिफ्ट नहीं किया गया।
नरेन्द्र सिंह, रायबरेली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।