बांग्लादेश से आई तबलीगी जमात की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गांव भैसानी पहुंची। जहां उन्होंने जमात में आए लोगों की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त लोग गांव की एक मस्जिद में रुके हुए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमात में कुल 15 लोगों की जांच की।
शामली: जमात में आए 15 लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जमात के लोगों की जांच करने पहुंची और लोगों की जांच कर नोटिस चस्पा करते हुए क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है। फिलहाल किसी भी जमाती में कोरोना के लक्षण नहीं मिले है। लेकिन बाहर से जमातियों के मिलने से गाँव वालों में भय का माहौल बना हुआ है।
15 लोगों की जमात बांग्लादेश से आई हुई है
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में विदेश से आई जमात के लोगों में कोरोना के भारी संक्रमण मिलते ही पूरे देश में हाहाकार मच गया। जिसके बाद सरकार जमातीयों को देश के अलग-अलग हिस्सों में खोजने में लगी है। वहीं जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी में गांव के ही कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी कि गांव में 15 लोगों की जमात बांग्लादेश से आई हुई है। जो गांव में ही जमात में खुलेआम घूम रहे हैं।
ये भी देखें: डॉक्टरों नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी राहत, अब बख्शे नहीं जाएंगे ऐसे लोग
कोरोना से संक्रमण के कोई प्राथमिक लक्षण नहीं मिले
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गांव भैसानी पहुंची। जहां उन्होंने जमात में आए लोगों की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त लोग गांव की एक मस्जिद में रुके हुए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमात में कुल 15 लोगों की जांच की।
जिनमें अभी तक कोरोना से संक्रमण के कोई प्राथमिक लक्षण नहीं मिले। डॉक्टर हुमायूं खान ने जानकारी देकर बताया कि जमात में बाहर से आए लोगों की सूचना पर वह उक्त लोगों की जांच करने पहुंचे थे। जिसमें से 12 लोग बांग्लादेशी व 2 लोग हिमाचल प्रदेश एक व्यक्ति मुरादाबाद से आया है।
क्वॉरेंटाइन करके नोटिस चस्पा कर दिया गया
फिलहाल किसी में भी कोरोना के कोई प्राथमिक लक्षण नहीं मिले सभी को क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है और मस्जिद के बाहर ही नोटिस चस्पा कर दिया गया है। फिलहाल किसी में भी प्राथमिक लक्षण न मिलने से जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है तो वहीं गांव के लोगों को भी काफी राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद भी गांव के लोगों में तबलीगी जमात को लेकर दहशत बनी हुई है।
ये भी देखें: रोहित शर्मा समेत किन-किन खिलाड़ियों ने किये दान, यहां देखें पूरी लिस्ट
डॉ हुमांयू खान (सरकारी डॉक्टर) का कहना है कि यह लोग 12 बांग्लादेश के हैं दो असम के हैं एक मुरादाबाद का है ये लोग 18 तारीख में जमात में आए थे और इनकी जांच के आदेश ऊपर से मिले थे डीएम साहब की तरफ से सब की जांच हो गई है कोई भी लक्षण नहीं पाए गए सबको क्वॉरेंटाइन करके नोटिस चस्पा कर दिया गया है।