अग्निकांड के पीड़ितों को मंत्री ने बांटे चेक, 68 परिवार हुए थे तबाह

Update: 2016-04-25 11:04 GMT

बलरामपुर: प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी यादव ने ग्राम सेहरिहवा में अग्निकांड पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कुछ दिनों पहले अज्ञात कारणों से लगी आग में जिन्दा जलकर दादी और पोती की मौत हो गई थी। वहीं, सात गांवों में भी आग लगी थी, जिसमें 68 परिवार भी तबाह हो गए थे। एसपी यादव ने मृतक के परिजनों को आठ और बाकी 68 पीड़ित परिवारों को 13 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। साथ ही महिलाओं साड़ी भी बांटी।

कैसे लगी थी आग ?

-थाना महराजगंज तराई के ग्राम सेहरिहवा गांव में अज्ञात कारणों से एक फूस के मकान में आग लग गई थी।

-जिस वक्त आग लगी उस समय घर के सभी सदस्य खेत पर फसल काटने के लिए गए हुए थे।

-घर में कोयला देवी (65 साल) और सजनी देवी (5साल) सकटू सो रहे थे।

-आग तेज हवाओं की वजह से इतनी तेजी से फैली कि उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला।

-आग की लपटों में झुलसकर मौत हो गई। साथ ही सात गांवों में हुए अग्निकांड में 68 परिवार भी तबाह हो गए थे।

Tags:    

Similar News