Health News: KGMU की OPD शुरु हो रही आज से, ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी ख़बर
Health News: आज से केजीएमयू (KGMU) प्रशासन ने ओपीडी (OPD) शुरू करने का फैसला लिया है। ओपीडी में आने से पहले मरीज़ और अटेंडेंट दोनों को ही कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
Health News: शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करते हुए अस्पतालों में ओपीडी सेवा (OPD Service) शुरू की जा सकती है। इसके संबंध में बीते तीन जून को आदेश भी दे दिया गया था। कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के थमने की वजह से अब प्रदेश में लॉकडाउन भी हटा दिया गया है। वहीं, वीकेंड कर्फ़्यू व नाइट कर्फ़्यू अभी तक जारी है। सोमवार (Monday) से केजीएमयू (KGMU) प्रशासन ने भी ओपीडी (OPD) शुरू करने का फैसला लिया है। ओपीडी में आने से पहले मरीज़ और अटेंडेंट दोनों को ही कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। तब ही उनका पर्चा बन सकेगा। साथ ही केजीएमयू प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी हफ्ते में तीन दिन ही चलेगी और इसमें कुल 50 मरीज़ ही देखे जाएंगे। इसके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीज़ फ़ोन व ऑनलाइन पोर्टल का सहारा लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।