Hardoi News: जिला अस्पताल में भाई का इलाज कराने पहुँचे युवक की स्वास्थ्य कर्मियों ने की पिटाई

Hardoi News: निखिल भाई की नाक से बह रहे खून का इलाज कराने अस्पताल पहुँचा था। डॉक्टरों के द्वारा की जाने वाली जाँच पर असंतुष्टि जाहिर की तो वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने निखिल के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-03-03 18:47 IST

District-Hospital-Hardoi

Hardoi News: अभी बलिया के जिला अस्पताल में होमगार्ड द्वारा एक महिला का एक्स-रे करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही हो रहा है कि वहीं हरदोई में भी अपने भाई का इलाज कराने आए युवक से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आ गया। डॉक्टरों के द्वारा की जाने वाली जाँच से निखिल ने असंतुष्टि जाहिर की जिसके बाद वहाँ मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने निखिल के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों की दबंगई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। स्वास्थ्य कर्मियों पर आये दिन मारपीट व अभद्रता के मामले सामने आते रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के गृह जनपद हरदोई से सामने आ रहा है। जहाँ एक निखिल नाम का युवक अपने भाई की नाक से बह रहे खून का इलाज कराने अस्पताल पहुँचा था। डॉक्टरों के द्वारा की जाने वाली जाँच से निखिल ने असंतुष्टि जाहिर की जिसके बाद वहाँ मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने निखिल के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।

नाक में एक राॅड नुमा उपकरण डाली थी

निखिल ने बताया की वह अपने भाई की नाक से निकल रहे खून के इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुँचा था जहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने नाक में एक राॅड नुमा उपकरण डाली थी जिसका विरोध करने पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा अभद्रता व मारपीट की गई है। मारपीट में कई जगह चोटें भी आई हैं जिसकी शिकायत शहर कोतवाली पुलिस में लिखित तौर पर दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गई है।

मारपीट का मामला संज्ञान में आया है

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि जिला अस्पताल जो मेडिकल कॉलेज के अधीन है वहाँ अमर श्रीवास्तव नाम के युवक के साथ प्रकाश नामक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। कोतवाली स्तर पर मामले की जाँच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Similar News