Lucknow Crime: घर से लड़कर आए युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, मौत

Lucknow Crime: मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान हज़रतगंज थानाक्षेत्र के वजीर हसन रोड निवासी बड़कऊ पुत्र भगवती प्रसाद के रूप में हुई।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-04 18:21 IST

मौके पर पहुंची पुलिस: Photo- Ashutosh Tripathi 

Lucknow Crime: बुधवार की सुबह घर से लड़ाई कर के निकले बबलू नामक युवक ने निशातगंज पुल के पास से गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को कूदता देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हज़रतगंज पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक नशे का आदी था और आए दिन घर वालों से लड़ाई झगड़ा करता था। आज भी घर में मारपीट करने के बाद ही वह आया था। इसके बाद ख़ुदकुशी कर जान दे दी।

रुपयों के लिए आए दिन होता था विवाद

SHO हज़रतगंज विक्रम सिंह ने बताया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान हज़रतगंज थानाक्षेत्र के वजीर हसन रोड निवासी बड़कऊ पुत्र भगवती प्रसाद के रूप में हुई। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी युवक की शिनाख्त की है। परिजनों का कहना है कि युवक बेरोजगार था और शराब समेत अन्य नशे का भी आदी था। रुपयों के लिए उसका आए दिन घरवालों से झगड़ा होता था। आज भी वह घर से लड़ाई करने के बाद ही आया था। इसके बाद उसने पुल से छलांग लगाकर जान दे दी।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

वारदात के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों के जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी। हालाँकि, हज़रतगंज पुलिस ने जाम नहीं लगने दिया और लोगों को वहाँ से हटा दिया। घटना में परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। SHO ने कहा कि यदि तहरीर मिलती है उसकी भी जाँच होगी। 

Tags:    

Similar News