Etawah News: लड़की से मोबाइल छीनना चोरों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Etawah News: पुलिस ने पकड़ के चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया। लड़की को उसका मोबाइल फोन वापस दिया गया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-03 15:25 IST

लड़की से मोबाइल छीनना चोरों को पड़ा महंगा   (photo: social media )

Etawah News: इटावा पुलिस के द्वारा 3 चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए चोरों ने राह चलती लड़की से मोबाइल छीना था और उसके बाद फरार हो गए थे। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई

इटावा में वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का लगातार काम किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ सिविल लाइन इलाके में देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने चोरी की घटना के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में रहने बाली मनु यादव के द्वारा 1 दिसंबर 2024 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें बताया था कि लोहन्ना पेट्रोल पंप से अपने घर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आए और मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गये।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए चोर

सिविल लाइन पुलिस के द्वारा सराय एसर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था , तभी एक बाइक तीन लोग आते हुए दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया तो भागने लगे जिसके बाद उन्हें बच्चा जेल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए चोरों ने कबूला जुर्म

पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 04 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी के, 01 पिलास, 01 कटर, 01 लोहे का सरिया बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने 01 मोबाइल भोलापुर रसूलाबाद से 01 व्यक्ति से चोरी किया था तथा 02 मोबाइल इकदिल अण्डरब्रिज पुल के नीचे से चोरी किये थे एवं 01 अन्य मोबाइल दिनांक 01.12.2024 की शाम को कृषि इंजीनियरिंग कालेज के सामने से 01 महिला से छीना था । हम लोग घरों में रात्रि के समय ताला तोड़कर चोरी करते हैं। वहीं पुलिस ने पकड़ के चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया। तो वही लड़की को उसका मोबाइल फोन वापस दिया गया। लड़की ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Tags:    

Similar News