Lucknow Crime: निलंबित ट्रैफिक सिपाही ने एप से डिलीट किए 100 से अधिक चालान, निदेशालय की आईडी से किया खेल, केस
Lucknow Crime: संदेह होने पर एनआईसी से जानकारी मांगी गई। जानकारी में पता चला कि इस आईडी से अब तक करीब 116 चालान गलत तरीके से डिलीट और कोर्ट से रिलीज किए गए हैं।;
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में एक निलंबित ट्रैफिक सिपाही ने अपने ही विभाग से खेल कर दिया। निदेशालय की ई- मेल आईडी का इस्तेमाल कर ट्रैफिक सिपाही अजय शर्मा ने गलत तरीके से 116 चालान कर डिलीट कर दी। इनमें से कुछ कोर्ट से रिलीज भी किए गए हैं। गड़बड़ी का खुलासा होने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ ट्रैफिक लाइन के आईटी सेल प्रभारी आनंद कुमार की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।।
विभाग के सिपाही ने ही किया भंडाफोड़
पुलिस को दी गई शिकायत में ट्रैफिक लाइन लखनऊ के आईटी सेल प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर को उन्नाव से सिपाही मुकेश राजपूत ने लखनऊ ऑफिस में कार्यरत आदित्य दुबे को सूचना दी थी। उसने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को गाड़ी नंबर यूपी 35 क्यू 7005 का चालान यातायात निदेशालय की यूजर आईडी संख्या uptp@nic.in से गलत तरीके से डिलीट किया गया। जबकि ये सारे काम यातायात निदेशालय से नहीं होते हैं बल्कि एनआईसी से किए जाते हैं। संदेह होने पर एनआईसी से जानकारी मांगी गई। जानकारी में पता चला कि इस आईडी से अब तक करीब 116 चालान गलत तरीके से डिलीट और कोर्ट से रिलीज किए गए हैं।
जांच में सामने आया सिपाही का खेल
विभाग ने जब आंतरिक जांच कराई तो पता चला कि आईटी सेल में कार्यरत सिपाही अजय शर्मा ने बिना किसी अधिकारी को बताए निदेशालय की यूजर आईडी का इस्तेमाल कर ये चालान डिलीट कर दिए। इनमें से कुछ को कोर्ट से भी रिलीज कराया। अधिकारियों ने बताया कि अजय शर्मा मौजूदा समय में निलंबित है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी अजय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कुल चालानों की कीमत कितनी थी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने कहा कि विवेचना की जा रही है इसके बाद ही कीमत स्पष्ट हो पाएगी।