हाथरस कांड पर आज फिर होगी सुनवाई, हो सकता ये बड़ा फैसला

बताते चलें कि इससे पहले हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव गृह एडीजी ला एंड आर्डर डीएम और एसपी को तलब कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई गाजियाबाद की एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में कई अन्य धाराओं के साथ केस दर्ज कर अपनी कार्रवाई कर रही है।

Update: 2020-11-02 05:00 GMT
हाथरस कांड पर आज फिर होगी सुनवाई, हो सकता ये बड़ा फैसला (Photo by social media)

लखनऊ: हाथरस कांड में दलित लड़की के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। इस सुनवाई को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। इससे पूर्व गत 12 अक्टूबर को इस केस की पहली सुनवाई हो चुकी हे। आज संभावना इस बात की है कि राज्य सरकार आज अपना हलफनामा कोर्ट के सामने पेश करेगी।

ये भी पढ़ें:Happy B’day: 40 सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री में अन्नू मालिक, इन फिल्मों में दिया संगीत

अपर मुख्य सचिव गृह एडीजी ला एंड आर्डर डीएम और एसपी को तलब कर चुकी है

बताते चलें कि इससे पहले हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव गृह एडीजी ला एंड आर्डर डीएम और एसपी को तलब कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई गाजियाबाद की एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में कई अन्य धाराओं के साथ केस दर्ज कर अपनी कार्रवाई कर रही है।

राज्य सरकार ने गत 2 अक्टूबर को सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी जिसके आधार पर केंद्र ने सीबीआई जांच कराने के लिए अधिसूचना जारी कर जांच टीम हाथरस पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही है। सीबीआई जांच के बाद एसआईटी ने जो अब तक जांच की है उसकी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देगी पर एसआईटी अपनी जांच जारी रखेगी।

HC-lko (Photo by social media)

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर इसकी सुनवाई शुरू की थी। पिछली तारीख पर कोर्ट में पीड़ित परिवार के साथ ही राज्य सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक व हाथरस के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पेश हो चुके हैं।

हर पहलू को ध्यान में रखकर सीबीआई पूछताछ कर रही है

वहीं दूसरी तरफ हर पहलू को ध्यान में रखकर सीबीआई पूछताछ कर रही है। जिस आरोपी को नाबालिग बताया जा रहा है, उसके संबंध में भी काफी दस्तावेज सीबीआई एकत्रित कर रही है।

ये भी पढ़ें:अमेरिकी चुनाव: वोटिंग से पहले जो बिडेन का ट्वीट- कोरोना को संभालने में फेल हुए डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल एक नाबालिग आरोपी की उम्र प्राइमरी स्कूल के दाखिले में अलग-अलग बताई जा रही है। हाईस्कूल की अंकतालिका में इस आरोपी की उम्र 18 वर्ष से कम है, लेकिन सूत्रों की मानें तो गांव के प्राइमरी स्कूल के प्रवेश रजिस्टर में इसकी आयु अलग दर्ज है। आरोपियों के परिजन उनके मित्रों व इस केस से जुड़े सभी लोगों से सीबीआई पूछताछ कर रही है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News