UP School Closed: भारी बारिश के कारण यूपी के इन जिलों में स्कूल बंद, देखें लिस्ट
UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से लगातार हो रही भयंकर बारिश को देखते जिलों में एक से दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिये गए हैं।;
UP School Closed: यूपी के ज्यादातर जिलों में लगातार भयंकर बारिश हो रही है। बारिश को ध्यान में रखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को एक से दो दिन तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। जिन जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं उनमें लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, सीतापुर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, बरेली, संभल, सिद्धार्थनगर, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरैया, आगरा, बुलंदशहर जिलों के स्कूल शामिल हैं।
राजधानी लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, संभल, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, बहराइच में आज यानि की 10 अक्टूबर को यानि की एक दिन के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
अलीगढ़ में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल
जिले में हो रही लगातार भयंकर बारिश के चलते अलीगढ़ के डीएम ने सभी स्कूलों को 10 अक्टूबर यानि की आज से 12 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिय़े हैं। इस दौरान जिले के नर्सरी से 12 तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गये हैं।
बुलंदशहर (Bulandshahr) में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल
बुलंदशहर जनपद में भी पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के जिलाधिकारी ने 10 और 11 अक्टूर के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिय़े हैं। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आदेश का कड़ाई के साथ में पालन करवाया जाए।
बंदायूं (Bandaun) में 2 दिन स्कूल बंद रहेंगे
बदायूं जिलाधिकारी ने भी लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
अलीगढ़ (Aligarh) में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल
अलीगढ़ में भी तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अलीगढ़ में अगले दो दिनों यानि का 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे।
बलरामपुर (Balrampur) में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल
बलरामपुर में भी बारिश की स्थित को ध्यान में रखते हुए डीएम ने 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। कहा है कि 12वीं तक के जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
आगरा (Agra) में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल
आगरा जनपद में भी तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें खासकर बच्चे काफी परेशान है। बच्चों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 10 और 11 अक्टूबर को स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मथुरा (Mathura) में 2 दिन बंद रहेंगें स्कूल
मथुरा जिले के जिलाधिकारी ने भयंकर बारिश को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।