Rain In Lucknow: राजधानी लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी व उमस से मिली राहत
Rain In Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच राहत वाला सोमवार आया। राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही बदली छाई रही और दोपहर के बाद जमकर बारिश हुई।;
Rain In Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच राहत वाला सोमवार आया। राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही बदली छाई रही और दोपहर के बाद जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। प्रदेश के पूर्वी भाग में सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखने लगे। आसमान में छाए बादल और हवा ने लोगों को गर्मी में राहत का अहसास कराया है।
प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। लेकिन राजधानी लखनऊ में थोड़ी सी बारिश हुई जिसमें भीगने का मजा लेने का मौका लोगों ने नहीं छोड़ा। तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि इन दो सहेलियों को भीगने में मजा आ रहा है।
तपती गर्मी से राहत अब केवल बारिश ही दे सकता है। ऐसे में आप जब भी घर से बाहर निकलें छाता या रेनकोट जरूर रखें नहीं तो ऐसे ही काम चलाना पड़ेगा।
इन मोहतर्मा को देखिये इनको जैसे पहले से ही पता था कि आज बारिश होगी ही, पूरी व्यवस्था के साथ मुस्कुराते हुए घर निकलीं हैं।
बारिश हो या धूप गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है, ट्रेफिक नियमों का पालन जरूर करें।
अरे! ये क्या रेनकोट के साथ छाता भी? और एक असिस्टेंट भी यानी ट्रिपल सुरक्षा अच्छी बात हैं।
बारिश में साईकिलिंग का मजा तो एक अलग ही एहसास दिलाता है। इसके पहले भी बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से रहत दिलाई थी। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ शहर में बेहतर बारिश के आसार बने हुए हैं।