PHOTOS में देखें मूसलाधार बारिश से कैसे पानी-पानी हुआ लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चौबीस घंटों के दौरान और बारिश होने की संभावना हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी और आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मूसलाधार बारिश से राजधानी लखनऊ ने जगह- जगह जलभराव देखने को मिला।
चाहे वह सीएम आवास से सिविल हॉस्पीटल की ओर जाने वाली सड़क हो या एमएलए फ्लैट्स हर जगह जलभराव का नजारा दिखा। इसके अलावा हुसैनाबाद, शहादतगंज सहित अन्य इलाकों में भी जलभराव से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चौबीस घंटों के दौरान और बारिश होने की संभावना हैं।
ये भी पढ़ें... उप्र में तापमान लुढ़का, अगले 24 घंटों में रुक-रुक कर तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के मुताबिक, दिन में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर तेज बारिश होने की आसार हैं। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। नमी का स्तर कम होने से उमस से भी राहत मिलेगी। दिन में पूर्वांचल सहित अन्य हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें... उत्तर प्रदेश में छाए घने बादल छाए, अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना
newztrack.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी की फोटोज को आगे की स्लाइड्स में देख सकते है...