मतदाता जागरुकता रैली में गुब्बारों में गैस भरने के दौरान सिलेंडर फटा, एक की मौत, महिला घायल

जिला प्रशासन की मतदाता जागरूकता रैली में गुब्बारों में गैस भरने के दौरान सिलंडर फटने से एक की मौत हो गई। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मतदाता रैली के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे। सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद ग्रीन पार्क मैदान में अफरा-तफरी मच गई। गुब्बारों में गैस भर रहे शख्स के चीथड़े उड़ गए। पुलिस फ़ौरन शव के टुकड़ो को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Update: 2017-02-12 07:46 GMT

कानपुर : जिला प्रशासन की मतदाता जागरुकता रैली में रविवार (12 फरवरी) को गुब्बारों में गैस भरने के दौरान सिलंडर फटने से एक की मौत, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मतदाता रैली के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।

सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद ग्रीन पार्क मैदान में अफरा-तफरी मच गई। गुब्बारों में गैस भर रहे शख्स के चीथड़े उड़ गए। पुलिस फौरन शव के टुकड़ो को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

क्या है मामला?

-कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवकुमार शादी समारोह और पार्टियों में गुब्बारों को लगाने का काम करते है।

-परिवार में पत्नी कमला ,बेटा जीतेंद्र और बेटी चांदनी हैं।

-जिला प्रशासन की तरफ से ग्रीन पार्क से नानाराव पार्क तक स्कूल के बच्चों के साथ मतदाता रैली का आयोजन किया गया।

-जिसमें शिवकुमार ग्रीन पार्क के बाहर गुब्बारों में गैस भर कर सजावट का काम कर रहे थे ।

-इसी दौरान हीलियम गैस से भरा सिलेंडर फटा, जिससे इसकी चपेट में शिवकुमार आ गए और उनकी बॉडी के चीथड़े उड़ गए।

-वहीं उनकी पत्नी कमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

-पुलिस ने फौरन उनको उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया।

क्या कहना है फायर अधिकारी का?

-फायर अधिकारी पी सरोज के मुताबिक यह बैलून में गैस भरने के दौरान ब्लास्ट हुआ है।

-उन्होंने कहा, 'हमने सिलेंडर को अपनी कस्टडी में ले लिया है ,इसकी जांच की जा रही है।'

-इसके साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखें इस घटना से संबंधित फोटोज...

Tags:    

Similar News