हद है! यहां BJP नेता ने दहेज़ के लिए पत्नी को दी दर्दनाक मौत

जबकि मृतका के पिता ने दहेज के लिए दामाद पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं इस वारदात के पीछे भाजपा नेता के अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस पिता की ओर से नामजद दहेज का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। एफआईआर में पति समेत 6 लोग नामजद हैं।

Update: 2019-07-07 09:07 GMT

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। भाजपा नेता का कहना है कि वह पत्नी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया और पत्नी को दो गोलियां मारी।

जबकि मृतका के पिता ने दहेज के लिए दामाद पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं इस वारदात के पीछे भाजपा नेता के अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस पिता की ओर से नामजद दहेज का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। एफआईआर में पति समेत 6 लोग नामजद हैं।

ये भी देंखे:कर्नाटक सियासी संकट के पीछे बीजेपी-ऑपरेशन कमल है: पूर्व सीएम सिद्धारमैया

7 महीने पहले हुई थी शादी

भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की शादी तकरीबन सात महीने पहले बहराइच की स्नेहलता सिंह से हुई थी। उन दोनों की लव मैरिज थी। स्नेहलता सफेदाबाद स्थित मेयो मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थी। लेकिन आज सुबह तड़के स्नेहलता की संदिग्थ परिस्थितियों में हत्या हो गई। हत्या की यह वारदात बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बेलहरा पुल के पास हुई।

फिलहाल घटना में थाना मोहम्मपुर खाला निवासी राहुल सिंह की पुलिस को बताई जो थ्योरी निकलकर सामने आर रही है उसके मुताबिक वह और उसकी पत्नी कार से अपने गांव जा रहे थे। तभी लूट के इरादे से कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। जिसमें उसकी पत्नी की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। राहुल सिंह को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया है।

ये भी देंखे:कर्नाटक: सियासी संकट पर बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी बोले- कुमारस्वामी को हटाना चाहती है कांग्रेस

किसी और के साथ था प्रेम संबंध

हालांकि राहुल की इस कहानी को लड़की के पिता के बयान और उसके अवैध संबंधों की चर्चा ने और भी ज्यादा पेचीदा बना दिया है। मृतका के पिता ने दहेज के लिए दामाद पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि इस मामले में राहुल सिंह का किसी और लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होने की भी बातें सामने आ रही हैं।

उस लड़की से राहुल के अवैध संबंध भी थे और उसी के चलते राहुल ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी तरफ राहुल का अपनी पत्नी की लाश को मौके पर छोड़ कर पुलिस को आकर सूचना देना, बदमाशों के हमले में राहुल को ज्यादा चोटें न लगना भी इसके पीछे उसकी किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। फिलहाल पुलिस की जांच भी इन्हीं सवालों के आसपास घूम रही है।

ये भी देंखे:दिल्ली: बीजेपी की पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद

मृतका के पिता ने पति पर जताया शक

मृतका के पिता रामकुमार सिंह ने लड़की के पति राहुल पर ही बेटी की हत्या करने का शक जताया है। राहुल के ससुर रामकुमार का कहना है कि थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम दौलतपुर निवासी बबलू सिंह के बेटे राहुल सिंह से उनकी बेटी का विवाह 27 जनवरी 2019 को हुआ था। उनकी बेटी मेयो कालेज में पढ़ाती थी। शादी के बाद से ही कार की मांग ससुरालियों द्वारा की जा रही थी। इसीलिए कल बेटी को ले गए और उसकी हत्या कर दी।

हीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पति राहुल द्वारा दिये गए बयान और पिता के आरोपों की जांच हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर पूरी घटना के बारे में पता लगा रही है।

Tags:    

Similar News