अधिवक्ता से दुर्व्यवहार पर हाईकोर्ट ने SSP से मांगी जानकारी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता सुनील चैधरी द्वारा की गई शिकायत पर एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी है।

Update: 2019-04-10 15:05 GMT

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता सुनील चैधरी द्वारा की गई शिकायत पर एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी है।

याचिका की सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रमनाथ तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने राम सखी देवी की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। अधिवक्ता सुनील चैधरी ने कोर्ट को बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा रामसखी के पति कमलेश पटेल को लगातार धमकियां मिल रही है।

यह भी पढ़ें...हैनीमेन की तरह हमें पूरी निष्ठा और सेवा के भाव से अपनी सेवायें देनी चाहिए:डाॅ.बीएन सिंह

कोर्ट ने एसएसपी इलाहाबाद को याची को सुरक्षा देने के लिए विचार करने के लिए आदेश पारित किया था। वह एसएसपी से मिलने गए थे। रेप कांड व प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर भी बात की। जिस पर उन्होंने अधिवक्ता से दुव्र्यवहार किया।

यह भी पढ़ें...इमरान खान कुछ भी कर लें पाकिस्तान में मोदी जी के जीत के पटाखे नहीं फूटने वाले: कांग्रेस

Tags:    

Similar News