आतंकी संगठनों पर खुफिया एजेंसियों की पैंनी नजर, चेतावनी जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से डिफेंस एक्सपो 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो चलेगा। 11वें डिफेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर लखनऊ हाई अलर्ट पर रहेगा।

Update:2020-02-04 10:04 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से डिफेंस एक्सपो 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो चलेगा। 11वें डिफेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर लखनऊ हाई अलर्ट पर रहेगा। खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि नेपाल के रास्ते यूपी में आतंकी घुस सकते हैं।

इसके चलते 11 आतंकी संगठनों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैंनी नजर बनी हुई है। डिफेंस एक्सपो में सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसलिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

 

यह पढ़ें....कोरोना वायरस: केरल राज्य आपदा घोषित तो वहीं कटक में मिले 8 संक्रमित लोग

 

अलर्ट में कट्टरपंथी उग्रवादी संगठन हरकत उल अंसार, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत उल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, नेपाल इस्लामिक संघ, हरकत उल जिहाद ए इस्लामी, अल उलमा, बब्बर खालसा, लिट्टे, सिमी के साथ जमात उल मुजाहिद्दीन के बारे में चेतावनी जारी की गई है।

डिफेंस एक्सपो में पीएम नरेंद्र मोदी सहित 34 देशों के रक्षा मंत्री, 54 देशों के प्रतिनिधि और हथियार बनाने वाली कंपनियों से जुड़े दुनियाभर के उद्योगपति शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News