हाईकोर्ट: यदि विधिक अड़चन नहीं तो रिटायरमेंट के दिन ही कर्मचारियों के सभी भुगतान
इसी के साथ कोर्ट ने एसएसपी एटा को निर्देश दिया है कि 5 मई 2009 से 15 मई 2018 तक की अवधि के बकाये पर 9 फीसदी ब्याज का भुगतान किया जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने संजय उपाध्याय व 5 अन्य की याचिका पर दिया है।;
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि कर्मचारी को कोई वैधानिक अड़चन न हो तो सेवा निवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान किए जाने का नियम है। यदि भुगतान में देरी होती है तो कर्मचारी को ब्याज पाने का अधिकार है।
इसी के साथ कोर्ट ने एसएसपी एटा को निर्देश दिया है कि 5 मई 2009 से 15 मई 2018 तक की अवधि के बकाये पर 9 फीसदी ब्याज का भुगतान किया जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने संजय उपाध्याय व 5 अन्य की याचिका पर दिया है।
ये भी देखें : 7 मई: धनु, मकर, कुंभ इन राशियों में किसकी होगी तरक्की, जानिए राशियों की किस्मत
याची 31 जनवरी 2007 को पुलिस हेड कांस्टेबल पद से सेवा निवृत्त हुआ और उसे परिलाभों का भुगतान नहीं किया गया। कोर्ट ने निर्णय लेने का आदेश दिया। अवमानना कार्यवाही के बाद 15 मई18 को परिलाभों का भुगतान किया गया। इसके बाद याची ने भुगतान में देरी के कारण 18 फीसदी ब्याज की मांग की थी।