हाईकोर्ट ने कहा- सरकारी अस्पतालों के पास खोले जाएं जन औषधि केंद्र

Update:2017-09-08 21:13 IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कहा है, कि जेनरिक दवाओं की बिक्री के लिए जन औषधि केंद्र सरकारी अस्पतालों के पास ही खोले जाने के प्रयास किए जाएं।

चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस राजन रॉय की खंडपीठ ने यह आदेश सतीश कुमार मिश्रा की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में जेनरिक दवाओं की बिक्री के लिए केंद्र सरकार की नीति के अनुसार मेडिकल स्टोर्स स्थापित करने की प्रार्थना की गई थी।

प्रदेश में ऐसे 108 केंद्र हैं

केंद्र सरकार की ओर से अपने जवाबी हलफनामे में कहा गया, कि सरकार जेनरिक दवाओं के बिक्री के लिए जन औषधि केंद्र स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में इस समय 108 ऐसे केंद्र हैं। जबकि लखनऊ में इनकी संख्या छह है। सरकार ने यह भी बताया कि प्रदेश में ऐसे 37 और लखनऊ में चार और केंद्र जल्द ही खोले जाएंगे।

कोर्ट ने केंद्र सरकार के जवाब से संतुष्ट

कोर्ट ने केंद्र सरकार के जवाब से संतुष्टि जताते हुए कहा, कि 'प्रतिवादीगण इन केंद्रों को सरकारी अस्पतालों के समीप स्थापित करने का प्रयास करें।'

Tags:    

Similar News