मुरादाबाद: यूपी के डीजीपी जावीद अहमद और प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा सोमवार को मुरादाबाद मैं समीक्षा बैठक मैं भाग लेने पहुचे थे। इस मौके पर एसएसपी नितिन तिवारी ने मुरादाबाद में ही एक ऐसे दंगा नियंत्रण वैन का निर्माण कराया हैं जो यूपी के किसी अन्य जिले में नहीं है। यह दंगा नियंत्रण वैन देखने में तो आम गाड़ियों जैसा ही दिखता है मगर सोमवार को जब डीजीपी जावीद अहमद ने इसका अनावरण किया तो इस वाहन की खूबियां सामने आईं।
यह हैं दंगा नियंत्रण व्हीकल की खूबियां
-यह फोल्डिंग एक वैन या ये कहें कि इसके पंख लगे हैं।
-जो दंगा स्थल पर गाड़ी की दोनों साइड खोले जा सकते हैं।
-जिनके पीछे से दर्जनों पुलिसकर्मी दंगाइयों पर हमला कर उन्हें भगा सकते हैं।
-ये पंख दोनों तरफ 15-15 फुट तक की जगह कवर करते हैं।
-इस गाड़ी को हाईटेक बनाने के लिए इसमे एक मॉनिटर भी लगाया गया है।
-जिसके माध्यम से सामने की भीड़ का मुआयना आसानी से किया जा सकता हैं।
-इस दंगा नियंत्रण व्हीकल के बारे मैं डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है।
-इसके सफल होने पर इसे अन्य जिलों में लागू किया जाएगा।
डीजीपी जावीद अहमद ने कहा
-डीजीपी जावीद अहमद से जब पुलिस पर लगातार हो रहे हमलो के बारे मैं पूछा गया, तो उन्होंने कहा जहां तक हमलो की बात है यह समाज के कुछ प्रतिशत लोग कर रहे हैं, इसके लिए समाज उन्हें चिन्हित करें।
-जहां तक मथुरा कांड में राजनीतिक दबाव की बात है वो मुझ तक नहीं पहुची है।
-अगर उसमे कोई पुलिस का इंवॉलमेंट मिलता हैं तो हम अपने ढंग से निपटेंगे।
-डीजीपी जावीद अहमद मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में लगातार हो रही स्टूडेंट्स की मौतों के सवाल पर किनारा करते नजर आए।
-उन्होंने कहा मैं इसके बारे मैं नही जानता।