Sonbhadra News: श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी से हिंदू संगठनों में उबाल, जलाया पुतला, निकाली शवयात्रा
Sonbhadra News: सोनभद्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। पुतला दहन करके तीखा आक्रोश जताया।;
Sonbhadra News: श्रीरामचरित मानस पर की गई टिप्पणी और फूंकी गई प्रतियों को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में गुस्सा है। इसको लेकर मंगलवार को जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिले में जगह-जगह स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाला। पुतला दहन किया और फांसी के फंदे पर लटकाकर तीखा आक्रोश जताया। पुलिस को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग भी की।
जिला मुख्यालय पर राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के अध्यक्ष संतोष पांडेय की अगुवाई में स्वामी प्रसाद के पुतले की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई। स्वर्ण जयंती चैक पुतले को फंदे पर लटकाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदू धर्म को लगातार टारगेट किया जा रहा है। देवी-देवताओं और धार्मिक ग्रंथों को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। महामंत्री ज्वाला शंकर चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। रविप्रकाश चैबे , शिवम चतुर्वेदी, हरिदेव सिंह, अभिषेक चैबे, नीतीश चतुर्वेदी, अनुपम तिवारी आदि मौजूद रहे।
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
उधर, दुद्धी में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक संदीप गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर चैक से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीराम चरितमानस पर अभद्र टिप्पणी कर भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का काम किया है। इससे पूरे देश के सनातन धर्मावलंबियों में आक्रोश व्याप्त है।
टिप्पणी से हिंदू समाज आहत
सनातन संस्कृति से जुड़े प्रमुख धर्मग्रंथ पर टिप्पणी से संगठन व हिंदू समाज आहत है। कहा कि जब तक स्वामी प्रसाद पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक संगठन के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उक्त प्रकरण को लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुद्धी कस्बा चैकी इंचार्ज संजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर, मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। मनोज मिश्रा, सुरेन्द्र अग्रहरि, राजन चैधरी, मनोज सिंह बबलू, गोरखनाथ अग्रहरी, धीरज, राजेश, मनीष जायसवाल, पीयूष अग्रहरि सहित अन्य मौजूद रहे।