हिंदू युवा वाहिनी की अधिकारियों को धमकी, कहा- बात नहीं सुनोगे तो हाथ कटवा देंगे
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र( पूर्वांचल) में अपनी उग्र छवि के लिए पहचानी जाने वाली सीएम योगी आदित्यनाथ की सेना हिंदू युवा वाहिनी एक बार फिर सुर्खियों में है। हिदूं युवा वाहिनी के संस्थापक और संरक्षक योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद इसके कार्यकर्ता शांत थे। लेकिन कुशीनगर में संपन्न हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में एक बार फिर उग्रता देखने को मिली। अब ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर अपने तेवर में वापस लौट रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....भगवा रंग में रंगा कांग्रेस के गढ़ का ये स्कूल, BSA ने कहा कुछ ऐसा
प्रदेश उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दी धमकी
जिला पंचायत परिसर में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने जमकर अपने मन की भड़ास निकाली। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सीएम योगी के बेहद करीबी रहे पूर्व विधायक अतुल सिंह ने मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी।
यह भी पढ़ें.....जानें क्यों 2 दिन से अंधेरे में है सैफई हवाई पट्टी!
बात नहीं सुनने वाले अधिकारी की हाथ कटवा देंगे
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अतुल सिंह ने अपने भाषण के दौरान धमकी देते हुए कहा कि जो अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेगा तो ऐसे अधिकारियों का हाथ कटवा लिया जायेगा। पूर्व विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि जो अधिकारी सीधी तरह से बात सुनेगा तो ठीक, नहीं तो उसे जूतों से समझाया जायेगा। जब यह धमकी अतुल सिंह दे रहे थे तो उस समय मंच पर संगठन के प्रदेश प्रभारी व विधायक राघवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें.....यहां अपने ही नेता के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, एक की तबियत बिगड़ी, भर्ती