अवैध रूप से बना रहा था हथियार, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिरमा नदी के पुल के आगे राठ रोड की तरफ पश्चिम में झाडि़यो के बीच बने एक झोपड़ी में कुछ बदमाश मौजूद हैं।

Update:2020-07-07 22:52 IST

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार के कुशल निर्देशन पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल प्रभारी निरीक्षक मुस्करा अपनी टीम के साथ दसवां मील बार्डर के पास इनामिया अपराधी की पतारसी सुरागरसी में मौजूद थे। कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिरमा नदी के पुल के आगे राठ रोड की तरफ पश्चिम में झाडि़यो के बीच बने एक झोपड़ी में कुछ बदमाश मौजूद हैं। तथा कोई नाजायज अपराधिक कार्य कर रहे हैं।

मय असलहा 1 अपराधी गिरफ्तार, 2 फरार

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुस्करा मय फोर्स मौके पर पहुचें तो वहां पर मौजूद तीन बदमाशों ने पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक मुस्करा द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया। जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वहीं पर गिर गया। तथा शेष दोनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

 

पुलिस द्वारा घायल बदमाश खिम्मा उर्फ खेमचन्द्र पुत्र मइयादीन विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बिहुनी कलां थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। मौके से कई बने, अधबने असलहा, 3 अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद कारतूस जिंदा व एक अदद कारतूस खोखा 315 बोर तथा एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद कारतूस 12 बोर तथा अधबने 4 तमंचे व 2 अदद नाल तथा असलाह बनाने की फैक्ट्री मय असलाह बनाने के उपकरण बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु मौके से अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब हाईकोर्ट…

अभियुक्त के कब्जे से 3 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज, 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज, 4 अदद तमंचा अर्धनिर्मित बाडी व नाल अलग-अलग, 2 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज, 2 अदद नाल पाइप, एक अदद ड्रिल मशीन मय स्टैण्ड, एक अदद भट्ठी पंखा लोहे का, एक अदद निहाई लोहे पीटने वाली भारी मात्रा में तमंचा बनाने की सामग्री तथा उपकरण आदि बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये। मुअसं. 143/2020 धारा 307, 34 भादव, थाना मुस्करा शामिल रहे। मुअसं. 144/2020 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना मुस्करा में दर्ज किया गया है।

पुलिस की बड़ी कामयाबी

गिरफ्तार हुये अभियुक्त खिम्मान उर्फ खेमचन्द्र पुत्र मइयादीन विश्वकर्मा 42 वर्ष निवासी ग्राम बिहुनीकलां थाना मुस्करा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी सिंह थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, उपनिरीक्षक कम्बोद सिंह थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, हेडकांस्टेबल अतीन्द्र सिंह थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, कांस्टेबल रूप सिंह थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर,

ये भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऐसे पकड़ा 72 लाख का गांजा

अमर बहादुर थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह थाना मुस्करा जनपद हंमीरपुर शामिल रहे। फरार हुये अभियुक्तों में मद्दू उर्फ रामआसरे पुत्र रामसनेही लोधी निवासी ग्राम बिहुनी कलां थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, छोटू उर्फ रमाकान्त पुत्र प्रभुदयाल निवासी ग्राम बिहुनी कलां थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर है।

रिपोर्ट- रविंद्र सिंह

Tags:    

Similar News