लखनऊ: केंद्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं। राजनाथ सिंह के अलावा इस कार्यक्रम में सुधांशु त्रिवेदी, कौशल किशोर और महेंद्र सिंह समेत अन्य बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई स्कूल सेक्टर-14 इंदिरा नगर में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें ... गृहमंत्री राजनाथ की अपील, कहा- जनता खत्म करे यूपी में BJP का वनवास
राजनाथ सिंह लखनऊ को देंगे ये तोहफे
-राजनाथ सिंह ने कहा कि डीएस ग्रुप द्वारा 3 करोड़ की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनवाए जा रहे हैं।
-लखनऊ से सुल्तानपुर के लिए चार लेन सड़के बनेगी।
-इसके लिए 1,475 करोड़ रूपए की स्वीकृति हो गई है और जल्द ही काम भी शुरु हो जाएगा।
-गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए 170 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
यह भी पढ़ें ... मथुरा कांड: SC में PIL से हरकत में सपा सरकार, राजनाथ से मांगा इस्तीफा
सीना ठोंक के बताएं कि मोदी सरकार में हुए ये काम
-राजनाथ सिंह ने कहा कि दो साल में बहुत काम हुआ है लेकिन कार्यकर्ताओ को उन कामों की जानकारी होनी चाहिए।
-जिससे विपक्षी कुछ कहे तो आप सीना ठोंक कर कह सकें कि यह यह काम हुआ है।
बीजेपी सरकार में बढ़ी देश की विकास दर
-राजनाथ ने कहा कि अटल जी के समय विकास की दर 8 से ज्यादा हो गई थी।
-जबकि यूपीए के दो कार्यकाल में विकास दर 6 से नीचे चली गई।
-साल 2015 के अंतिम तिहाई में विकास दर में 7.9 फ़ीसदी हो गई थी, लेकिन कुल 7.6 का एवरेज ग्रोथ रही।
-1.6 की ग्रोथ बहुत मायने रखती हैं।
नहीं हुआ कोई घोटाला
-राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले डाक्यूमेंट्स अटेस्ट करवाने के लिए अधिकारियों मत्रियों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन मोदी सरकार ने इससे जनता को निजात दिला दिया।
-उन्होंने कहा कि हमें युवाओं पर पूरा भरोसा है।
-राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार में एक नए पैसे का घोटाला नहीं हुआ है।
-यूपीए के कार्यकाल में 1 लाख 68 हजार करोड़ का कोयला घोटाला हुआ लेकिन हमने जब कोयला ब्लॉक का आवंटन किया तो 2 लाख करोड़ का खजाना सरकार के पास जमा हुआ।
जनता से नहीं किया कोई संवाद
-सभी लोग अपनी-अपनी समस्याएं अपने राजनाथ सिंह से कहने के लिए पहुंचे थे लेकिन, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कोई भी संवाद न हो सका।
-इंदिरानगर निवासी एके सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम जनसंवाद रखा गया, लेकिन हमें कहने का कोई भी मौका नहीं मिला।