कानपुर में भीषण हादसा: अनियंत्रित हुई शताब्दी बस, बाल-बाल बचे यात्री
कानपुर में एक शताब्दी बस में आगे के दोनों टायर फटने से भीषण हादसा हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
कानपुर: यूपी के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। शताब्दी बस में आगे के दोनों टायर फटने से ये हादसा हो गया। जिससे अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकरा गई। बस में 4 लोग सवार थे। जिनमें से सभी को मामूली चोटें आई हैं। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर पार कर गई। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल की।
बता दें, ये मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र के मानपुर नेशनल हाईवे का है। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालाकिं बस में सवार 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
माता-पिता का इकलौता बेटा
इससे पहले पंचायत चुनाव में वोट करने लखनऊ से कानपुर बाइक से जाते समय हरिओम पांडेय उर्फ गोलू (22) निवासी कुकरादेव बिठूर को मियागंज चौराहा उन्नाव में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि हरिओम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
हरिओम के पिता कृष्णकान्त शुक्ला ने बताया कि हरिओम लखनऊ में अपने मामा पप्पू के शोरूम की देखरेख करता था। वही घर का सारा खर्च चलाता था। बुधवार देर शाम को पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए बाइक से लखनऊ से निकला था।
ट्रक से टक्कर लगने की खबर मियागंज उन्नाव में मिली। जैसे ही जानकारी मिली छोटी बहन पूर्णिमा और मां रीता बेसुध हो गईं। वहीं हरिओम की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बृहस्पतिवार को हरिओम का शव गांव पहुंचा। चारों तरफ कोहराम मचा हुआ था।