दर्दनाक हादसा: मकान गिरने से मीरजापुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

सीएम योगी ने घटना पर दुःख जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Reporter :  Brijendra Dubey
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-04-28 15:00 IST

घटनास्थल की तस्वीर, (साभार-सोशल मीडिया )

मीरजापुर : कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के छोटी गुदरी मोहल्ले में मंगलवार की रात सोते समय अचानक मकान की छत भरभरा कर गिरने से पांच लोगो की दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

छत ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि रात 2.30 बजे छोटी गुदरी स्थित आशुतोष रंजन के पुराने मकान की छत अचानक गिर गई। इससे किराये पर रह रहे एक ही परिवार के पांच लोग उमाशंकर, गुड़िया, शुभम, सौरभ और संध्या मलबे में दब गए। इस हादसे में माता-पिता के साथ तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया।

घटनास्थल की तस्वीर, (साभार-सोशल मीडिया )

सबसे पहले शुभम का शव बरामद किया गया, इसके बाद एक-एक कर सभी का शव मलबे से बाहर कर बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, प्रभारी फायर स्टेशन अनिल प्रताप सरोज पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, पांचों शव मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिया गया।

दिया जाएगा मुआवजा

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हादसे को दु:खद बताया, उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ी से यह लोग पुराने जर्जर मकान में किराए पर रह रहे थे, भवन जर्जर होने के कारण गिर गया, मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News