Human Trafficking: म्यांमार से महिलाओं और बच्चों को भारत लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, UP ATS ने हैदराबाद से दबोचा

मोहम्मद इस्माइल कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर म्यामांर व बांग्लादेश से महिलाओं व बच्चों को अवैध रूप से भारत लाकर बेचने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जिसे आज UP ATS ने हैदराबाद से दबोच किया है।

Report :  Sandeep Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-06 20:00 IST

UP ATS (File Photo- Social Media)

लखनऊ: डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) को देश विरोधी तत्वों के खिलाफ जारी अपने अभियान में हर हफ्ते कोई न कोई बड़ी सफलता हाथ लग रही है। देश भर में एटीएस के फैलाये जाल में कोई न कोई बड़ा आतंकवादी व मानव तस्करी से जुड़े लोग फंस रहे हैं। एटीएस के नेटवर्क के आगे अब हमारे देश के विरोधी तत्वों का नेटवर्क बुरी तरह से चरमरा गया है। अब इन तत्वों में हड़कम्प की स्थिति देखी जा रही है।

एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार, आई जी एटीएस जीके गोस्वामी व एसएसपी एटीएस बबलू कुमार रणनीति के समक्ष मानव तस्करी का लगातार भंडाभोड़ हो रहा है। आज शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश ATS को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने म्यामांर (Myanmar) के रहने वाले मोहम्मद इस्माइल को हैदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है।

मोहम्मद इस्माइल कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर म्यामांर व बांग्लादेश से महिलाओं व बच्चों को अवैध रूप से भारत लाकर बेचने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोबाइल व यू एन एच सी आर कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज यूपी एटीएस की टीम ने बरामद किये हैं।

उत्तर प्रदेश एटीएस के द्वारा रोहिंग्या/बांग्लादेश से संबंधित अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के गिरोह का सरगना मोहम्मद नूर उर्फ नूरुल इस्लाम अपने दो साथियों सहित 27 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।मानव तस्करी के इसी गिरोह से जुड़े अब तक कुल 5 व्यक्तियों को यूपी एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इस्माइल को न्यायालय हैदराबाद से ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया गया है।जहां उसे न्यायालय लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अब यूपी एटीएस उसका कस्टडी रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी और लखनऊ समेत देश के बाकी हिस्सों में मानव तस्करी से जुड़े लोगों की जानकारी कर उनकी भी गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Tags:    

Similar News