योगी जी! जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए 6 दिन से भूख हड़ताल पर है ये परिवार

Update: 2017-09-24 13:45 GMT

एटा: यूपी में सरकार की तरफ से दावे तो बड़े किए जाते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आती है इनकी। भू-माफिया से निपटने के लिए टास्क फोर्स का हल्ला तो खूब मचा। लेकिन ये फोर्स कहां काम कर रही है, कैसे काम कर रही है किसी को नहीं पता। दबंग भू माफिया बेलौस अंदाज में कब्जे कर रहे हैं और पीड़ित की कोई सुनता भी नहीं। ताजा मामल है एटा का यहां एक पीड़ित ने डीएम को शिकायत कर अपनी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाने की प्रर्थना की लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार कलक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गया। 6 दिन हो गए लेकिन किसी ने उनसे मिलने की जरुरत नहीं समझी।

ये भी देखें: हिमाचल को मिलेगी AIIMS की सौगात, 3 अक्टूबर को मोदी रखेंगे आधारशिला

क्या है मामला

कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर संजीव कुमार अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं, संजीव ने कहते हैं कि सदर तहसील के मिरहची गांव में गाटा संख्या 26 में वर्णित जमीन के एक बड़े हिस्से के वो मालिक हैं। इस जमीन पर कादरपुर के मातादीन यादव व विजय यादव ने फर्जी बैनामे कर कब्जा कर लिया हमने डीएम अमित किशोर से शिकायत की। डीएम ने एसडीएम को कार्यवाही के आदेश दिए लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

ये भी देखें: सुषमा के वार से बिगड़ा मलीहा का मानसिक संतुलन, इस तस्वीर में छुपा है राज

6 दिन से चल रही है हड़ताल

6 दिन बीत जाने के बाद भी संजीव भूख हडताल पर है उसे शनिवार रात लगभग नौ बजे एटा कोतवाली नगर प्रभारी पंकज मिश्रा मय पुलिस बल के साथ जबरन धरना स्थल से उठा लाए और जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती संजीव नें बताया, कि मैं न्याय न मिलने पर भूख हड़ताल पर रहूंगा। अगर मुझे इस गूंगे, बहरे व अंधे प्रशासन से न्याय नही मिला तो मै पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एटा की होगी।

Tags:    

Similar News