Moradabad News: पति ने ही ले ली पत्नी की जान, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
Moradabad News: थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला चंदन नगर में एक महिला की उसके पति ने ही जान ले ली। महिला के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।;
Moradabad News: थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला चंदन नगर में एक महिला की उसके पति ने ही जान ले ली। महिला के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी पूरा मामला खुल कर सामने नहीं आ रहा है। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है।
मामला मुरादाबाद के चंदन नगर का है जहां 2017 में थाना बिलारी के ग्राम खंडवा के रहने वाली सरोज पति स्वर्गीय यशपाल ने अपनी बेटी शीला की शादी चंदन नगर के रहने वाले विपुल पुत्र ओमपाल के साथ की थी। जिनका एक 5 साल का बेटा भी है। आरोपी पति मुरादाबाद में ऑटो चलाता है।
ससुराल वालों ने कहा- शीला को हार्ट अटैक आया
शीला के मायके वालों ने बताया कि बुधवार सुबह शीला के ससुराल से फोन आया कि शीला को हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई है। जब मायके वाले चंदन नगर पहुंचे तो पाया कि बेटी के गले पर निशान थे, हत्या का शक होने पर 112 नंबर पर कॉल किया तो सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
शीला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई। पुलिस जांच शुरू कर दी है। मृतका शीला के भाई ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। एसएचओ सिविल लाइंस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग से भी इस मामले को जोड़ कर देख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।