बम्पर तबादले: IAS अफसरों की रातों-रात चल पड़ी तबादला एक्सप्रेस

मुकेश मेश्राम को लखनऊ का कमिश्नर, अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Update: 2023-03-17 11:59 GMT

लखलऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार देर रात 20 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सीएम योगी ने संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को अपना सचिव बनाया है।

साथ ही मुकेश मेश्राम को लखनऊ का कमिश्नर, अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव गन्ना चीनी और आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है। खाद्य आयुक्त भी बदले गए हैं। पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: #INDvWI: विराट कोहली ही नहीं इनके भी नाम हुआ एमएस धोनी का रिकॉर्ड

अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अधिकारियों का तबादला निम्न है...

IAS मुकेश मेश्राम को लखनऊ कमीश्नर बनाया गया

IAS संजय प्रसाद ,सचिव मुख्यमंत्री होंगे

IAS आलोक कुमार तृतीय को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया

मुख्यमंत्री ने संजय और आलोक पर जताया CM सचिव का भरोसा

IAS अनिल गर्ग, मुख्य कार्यपालक अफ़सर, UP राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर

यह भी पढ़ें. पीएम की रूस यात्रा: द्विपक्षीय बैठक में कई मुद्दों पर होगी बात

IAS मनीष चौहान आयुक्त खाद्य रसद बनाये गए

IAS संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना का अतिरिक्त चार्ज

IAS चंद्रशेखर को अपर आयुक्त चित्रकूट बनाया गया

IAS राजेश कुमार सेकेंड विशेष सचिव खेल बने

IAS श्याम सुंदर शर्मा विशेष सचिव ,नागरिक सुरक्षा बने

IAS भावना श्रीवास्तव सदस्य न्यायिक बनी

IAS राम यग्य मिश्रा MD UP लघु उद्योग निगम बने

IAS संजय खत्री संयुक्त प्रबन्ध निदेशक जल निगम

IAS रमेश रंजन, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक जल निगम

IAS विकास गोठलवाल MD जल निगम बने

जल शक्ति विभाग के गठन के बाद 3 IAS 1 PCS जल निगम में ट्रांसफर

IAS सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विशेष सचिव,सूचना बने

IAS राम मनोहर मिश्रा सदस्य न्यायिक बने

IAS सुरेंद्र रॉय विशेष सचिव PWD बने

IAS डॉक्टर रूपेश कुमार,विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बने

IAS महेंद्र कुमार सिंह, अपर आयुक्त गन्ना बने

IAS कमलेश कुमार,अपर मुख्य सचिव नियोजन चार्ज मिला

Tags:    

Similar News