18 IAS सुपरसीड, 'अमर बेल' के सहारे चीफ सेक्रेटरी बने दीपक

Update:2016-07-06 23:46 IST

लखनऊः चुनावी साल में यूपी की नौकरशाही को बुधवार को नया मुखिया मिल ही गया। आलोक रंजन के चीफ सेक्रेटरी पद से रिटायर होने के 6 दिन बाद सरकार ने दीपक सिंघल को नया चीफ सेक्रेटरी बनाया है। वह अभी तक सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव थे। बता दें कि आलोक रंजन के रिटायर होने के बाद एपीसी प्रवीर कुमार मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। प्रवीर भी दीपक सिंघल के ही बैच के हैं। दीपक सिंघल इस पद पर 18 वरिष्ठ आईएएस को सुपरसीड करके पहुंचे हैं।

13 दिन में पद से हटाए गए थे सिंघल

दीपक सिंघल को साल 2014 में सपा सरकार ने प्रमुख सचिव गृह बनाया था, लेकिन इस पद पर वह ज्यादा दिन टिक नहीं सके थे। सिर्फ 13 दिन में ही सरकार ने उन्हे इस पद से हटा दिया था।

वरिष्ठ नेता को तसल्ली की चर्चा

-हाल ही में सपा से राज्यसभा सांसद चुने गए अमर सिंह के कथित टेप कांड से दीपक सिंघल चर्चा में आए थे। उनके चीफ सेक्रेटरी बनने से नौकरशाही में मिली-जुली प्रतिक्रिया है। अफसरों में चर्चा ये है कि इससे कुछ हुआ हो या नहीं, लेकिन सरकार के एक वरिष्ठ नेता को तसल्ली जरूर मिली है।

काम आया 'अमर' कनेक्शन?

कहा जा रहा है कि दीपक सिंघल के चीफ सेक्रेटरी बनने में उनका 'अमर' कनेक्शन काम आया है। अफसरों के बीच बुधवार को इसी की चर्चा थी कि इसी 'अमर बेल' के सहारे सिंघल चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी तक पहुंचने में सफल हुए।

18 सीनियरों को किया सुपरसीड

-1982 बैच के दीपक सिंघल ने अपने से 18 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को पीछे छोड़कर चीफ सेक्रेटरी का पद हासिल किया।

-इनमें 1979 बैच के राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता, 1980 बैच के शैलेश कृष्ण शामिल।

-1981 बैच के कुंवर फतेह बहादुर और 1982 बैच के एपीसी प्रवीर कुमार को भी सुपरसीड किया।

-दीपक से 13 और वरिष्ठ आईएएस अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

Tags:    

Similar News