यूपी के सीनियर IAS पार्थ सारथी की तीसरी किताब 'Every Mile A Memory'

अपनी किताब 'लव साइड बाई साइड' की सफलता के बाद 1994 बैच के आईइएस ऑफिसर पार्थ सारथी सेन शर्मा लेकर आए हैं अपनी तीसरी किताब 'एवरी माइल अ स्टोरी'। यूपी के सीनियर आईएएस और सीएम अखिलेश यादव के सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की 219 पेज की यह किताब एक यात्रा वृतांत है। यह किताब पार्थ के यूरोप, ब्रिटेन, तुर्की, मोरक्को में उनके अनुभवों के संस्मरण पर आधारित है।;

Update:2016-11-02 00:56 IST

लखनऊ: अपनी किताब 'लव साइड बाई साइड' की सफलता के बाद 1994 बैच के आईइएस ऑफिसर पार्थ सारथी सेन शर्मा लेकर आए हैं अपनी तीसरी किताब 'एवरी माइल अ स्टोरी'। यूपी के सीनियर आईएएस और सीएम अखिलेश यादव के सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की 219 पेज की यह किताब एक यात्रा वृतांत है। यह किताब पार्थ के यूरोप, ब्रिटेन, तुर्की, मोरक्को में उनके अनुभवों के संस्मरण पर आधारित है।

Newstrack.com से बात करते हुए पार्थ ने बताया कि अपनी यात्राओं के अनुभवों को संजोने के लिए उन्हें कई दिन लगे। यह किताब रूपा पब्लिशर्स द्वारा पब्लिश की गई है। पार्थ सारथी सेन शर्मा ना सिर्फ एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी बल्कि एक कुशल लेखक भी हैं। पार्थ कई अखबारों और मैगजीन्स में भी अपनी लेखनी के माध्यम से योगदान देते रहते हैं। बता दें, कि पार्थ सारथी सेन शर्मा की पिछली किताब जो की हिंदी में भी अनुवादित है एक प्रेम कथा थी, जो एक प्रबल सोशल मैसेज देती है।

Tags:    

Similar News