अभी तो प्रमोशन का जश्न भी नहीं मना था, सस्पेंड हो गए प्रेमप्रकाश

Update: 2018-10-26 16:34 GMT

गोरखपुर : 22 अक्टूबर को आईएएस कैडर में प्रमोशन पाए गोरखपुर के नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश सिंह को शासन ने आज सस्पेंड कर दिया है। गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक में इसकी चर्चा सुबह से ही तैर रही थी। लेकिन शाम होते होते उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी। कहा जा रहा है कि नगर विकास विभाग ने सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को ठीक तरीके से हैंडल न कर पाने की वजह से यह कार्रवाई की है।

ये भी देखें : हापुड़ : स्टंटबाजों को देख दंग रह जाएंगे, इस वीडियो में मौत नजर आएगी

ये भी देखें :हापुड़ : स्टंटबाजों को देख दंग रह जाएंगे, इस वीडियो में मौत नजर आएगी

ये भी देखें :EC को 194 नेताओं ने दी गलत पैन कार्ड की जानकारी, राम वाले और काम वाले भी शामिल

ये भी देखें :लोकसभा इलेक्शन : बिहार में सीट बंटवारे पर शाह पर भारी पड़े नीतीश

बता दें कि सफाई कर्मचारी बकाए पेेमेंट को लेकर कई दिनों से आंदोलित थे। कल यानी गुरुवार को कमिश्रर अमित कुमार गुप्ता को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसके बाद मेयर सीताराम जायसवाल के सामने ठेकेदार व कंपनी के जिम्मेदारों को बुलाकर एक बैठक हुई। शासन ने नगर आयुक्त प्रेेमप्रकाश सिंह को सस्पेंड करते हुए उनका चार्ज डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को दे दिया है। देर तक यह भी चर्चा रही कि नगर आयुक्त के साथ निगम के चार अधिकारियों को भी मामले में गाज गिरी है। लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि केवल कार्रवाई नगर आयुक्त पर हुई है।

Tags:    

Similar News