IIT कानपुर प्लेसमेंट: 4 छात्रों को 2.15 लाख डॉलर का पैकेज, अधिकतर को मिले अच्छे ऑफर

Update:2018-01-11 19:32 IST

कानपुर: यूपी के कानपुर आईआईटी के छात्रों पर विदेशी कंपनियों ने भरोसा जताया है। पहले राउंड के कैंपस प्लेसमेंट में कानपुर आईआईटी के 78 फीसदी छात्रों को जॉब के ऑफर लेटर मिल हैं। वहीं दो दर्जन छात्रों को विदेश में जॉब मिली है, जिसमें से 19 छात्रों को जॉब का लेटर भी मिल चुका हैं।

वहीं कानपुर आईआईटी के 4 ऐसे छात्र है, जो बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसाफ्ट में जॉब मिली है जिनकी सैलरी पैकेज 2.15 लाख डॉलर है l वही रुब्रिक ,स्टोक टावर ,वर्ड क्वाइंट और उबर जैसे नामी कंपनियां कानपुर से छात्रों को ले गई है।

वहीं सेकेण्ड राउंड के लिए गुरुवार (11 जनवरी) से प्लेसमेंट शुरू हो गया है। लगभग 200 से ज्यादा छात्र शामिल हुए है। कैंपस विजिट के लिए 45 कंपनियों ने सहमती दी है l

ये भी पढ़ें... IIT कानपुर की अनोखी शुरुआत, हिंदू पवित्र ग्रंथों का हो रहा डिजिटलाइजेशन

IIT कानपुर के छात्रों का प्लेसमेंट 75%

देशभर के आईआईटी के छात्रों में से 75 फीसदी कानपुर के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था। अगर कानपुर आईआईटी छात्रों की बात की जाए तो माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने चार स्टूडेंट का सेलेक्शन किया है जिनका सैलरी पैकेज 2.15 लाख डॉलर है l उबर कम्पनी ने एक स्टूडेंट का सेलेक्शन किया है, जिसका सैलरी पैकेज 1.50 लाख डालर है ,रुब्रिक कंपनी ने 3 छात्रों का सेलेक्शन किया है। इनका सैलरी पैकेज 1.28 लाख डालर है। स्टाक टावर कंपनी ने 7 छात्रों का सेलेक्शन किया है और 46 लाख रुपये सैलरी पकेज है l वर्ड क्वाइंट कंपनी ने 2 छात्रों को जॉब दिया है, इनका सैलरी पैकेज 39 लाख पैकेज है l

आईआईटी प्रशासन के मुताबिक, इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेगे हमारे यहां इस बार सभी छात्रों को अच्छे पैकेज मिले है। वहीं प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर श्याम नायर के अनुसार, आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में 19 छात्रों ने विदेश में जॉब करने का प्रोपोजल स्वीकार कर लिया है।

Tags:    

Similar News