IIT कानपुर के शोध में दावा- कोरोना की तीसरी लहर होगी कम खतरनाक
कोरोना की तीसरी लहर के बारे में पदमश्री प्रो. अग्रवाल का कहना है कि कोरोना का असर बच्चों पर होगा, अभी ऐसा कुछ साफ नहीं है, यह केवल डराने वाली बात है।
लखनऊ: अपने गणितीय फार्मूले से कोरोना का विश्लेषण कर भविष्यवाणी करने वाले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर इतनी खतरनाक नहीं होगी, जितनी इसकी दूसरी लहर। अपने गणितीय माडल से उन्होंने दावा किया है कि कोरोना के केस धीरे- धीरे अब और भी कम होते जाएगें। डाटा के आधार पर अपने गणितीय फॅार्मूले सूत्र से उन्होंने पहले ही कहा था कि मई में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आएगी।
कोरोना की तीसरी लहर के बारे में पदमश्री प्रो. अग्रवाल का कहना है कि कोरोना का असर बच्चों पर होगा अभी ऐसा कुछ साफ नहीं है, यह केवल डराने वाली बात है। उनका कहना है कि उन्होंने पिछले साल के कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और प्रतिरोधक क्षमता को उस जिले की जनसंख्या और प्रतिरोधक क्षमता के आधार पर किया। खास बात यह है कि प्रोफेसर अग्रवाल ने मई में कोरोना का पीक धीरे-धीरे कम होने के बात उस समय कही थी, जब पूरे प्रदेश में कोरोना अपने पीक पर था और लोगों में काफी निराशा थी।