यहां चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आबकारी तथा सिविल पुलिस ने मुर्तिहा के हरखापुर गांव में चार स्थानों पर दबिश दी। यहां पर ग्रामीण नदी के उस पार शराब का भंडारण किए हुए थे।
बहराइच: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आबकारी तथा सिविल पुलिस ने मुर्तिहा के हरखापुर गांव में चार स्थानों पर दबिश दी। यहां पर ग्रामीण नदी के उस पार शराब का भंडारण किए हुए थे। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, लेकिन पुलिस व आबकारी टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को 150 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें एक गोंडा जिले का निवासी है। मौके से बरामद बाइक, सौ क्विंटल लहन, 150 ड्रम लहन भरा व उपकरण बरामद कर कब्जे में लिया है।
ये है पूरा मामला
प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के सेवन से सैकड़ो लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसको देखते हुए शासन ने शराब निर्मित हो रहे गांवों में छापेमारी के निर्देश दिए। उसी के तहत जिलाधिकारी व एसपी ने आबकारी निरीक्षक प्रगल्भ लवानिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने एसपी की ओर से गठित सिविल पुलिस के साथ कोतवाली मुर्तिहा के हरखापुर में छापेमारी की।
आबकारी अधिकारी लवानिया की अगुवाई में हरखापुर के कछार में बसे त्रिमुहानी क्षेत्र गांव में टीम ने छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 150 लीटर कच्ची शराब, तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की। आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब के कारोबार में संलिप्त विदेशी निवासी त्रिमुहानी कोतवाली मुर्तिहा तथा गोंडा जिले के वजीरगंज निवासी विश्वनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अरविंद सिंह, आशुतोष उपाध्याय, पीपी टंडन के अलावा आबकारी निरीक्षक व पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
छापेमारी में इतना मिला सामान
आबकारी अधिकारी ने बताया कि त्रिमुहानी व हरखापुर गांव में चार स्थानों से 150 लहन से भरे ड्रम, सौ क्विंटल लहन, शराब बनाने के उपकरण, एक बाइक व शराब बरामद की गई है।
नदी पार कर नाव द्वारा लाया गया सामान
आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि त्रिमुहानी गांव कछार में स्थित है। ऐसे में आबकारी व रिजर्व पुलिस के जवानों ने नाव द्वारा ड्रम, लहन व उपकरण नाव द्वारा पार किया। इसके बाद सभी उपकरण को सीज कर लहन नष्ट करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें...तो शराब पीने के बाद इसलिए नार्मल रहते हैं कुछ लोग, वजह कर देगी हैरान