अवैध खनन पर CBI का शिकंजा, IAS बी.चंद्रकला समेत ये अफसर जांच के दायरे में
लखनऊ: प्रदेश में अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई को हमीरपुर में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। जांच एजेंसी की पड़ताल में सामने आया है कि हमीरपुर में डीएम रहीं बी.चंद्रकला, संध्या तिवारी और भवनाथ ने खनन के अवैध पटटों का आवंटन किया था। जबकि हाईकोर्ट ने इसकी ई-टेंडरिंग के आदेश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक अब सीबीआई इन आईएएएस अधिकारियों से भी जल्द पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़ें...अवैध खनन छिपाने पर अदालत सख्त, पूछा- बिना जांच के दोषियों को कैसे दे दी क्लीनचिट?
सूत्रों के मुताबिक बी चंद्रकला ने 50, संध्या तिवारी ने आठ और भवनाथ ने दो खनन पटटों के आदेश दिए थे। साल 2015 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सारे खनन पट्टे निरस्त हुए थे। इसके बाद भी हमीरपुर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता रहा। इस सिलसिले में जांच एजेंसी खनन अधिकारी मोइनुद्दीन और रामकुमार से भी पूछताछ कर सकती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
सूत्रों के मुताबिक, जांच में सपा से एमएलसी रमेश मिश्रा का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन्हीं की छत्रछाया में हमीरपुर की प्राकृतिक संपदा को जमकर लूटा गया। चंदौस, पतारा, बेरी, चिकासी, घुलसी, टीकापुर, भेड़ी खरका, सहजना, कनौता, सौहरापुर, कलौली तीर, संकरी पीपर में जमकर अवैध खनन हुआ।
यह भी पढ़ें...वन भूमि पर कब्जे और अवैध खनन पर सख्त सीएम योगी, नहीं चलेगा आकड़ों से खेल
पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के कार्यकाल में अवैध खनन को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ। पर अखिलेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश भर में खनन के गड़बड़ियों की सीबीआई जांच शुरू हुई। इसी सिलसिले में सीबीआई अफसर हमीरपुर जिले में डेरा डाले हैं।