पान मसाला मालिक के फार्म हाउस से अवैध शराब बरामद, यूपी में बेचते थे

Update: 2016-05-21 02:10 GMT

कानपुरः यहां बिठूर स्थित तिरंगा पान मसाला के मालिक के फार्म हाउस से चलाए जा रहे अवैध देशी शराब के कारोबार का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ है। यहां हरियाणा और पंजाब से शराब की बोतलें लाई जाती थीं। दूसरे बोतल में शराब डालकर उन पर यूपी का लेबल लगाकर बेच दिया जाता था। आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने यहां से एक हजार से ज्यादा शराब की पेटी और 5 हजार खाली बोतलें बरामद हुई हैं।

फार्म हाउस से बरामद की गईं शराब की एक हजार पेटियां

शिवपाल के बयान के बाद अफसर हुए सक्रिय

-बीते दिनों कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने माना था कि यूपी में शराब की तस्करी होती है।

-मंत्री के बयान के बाद अफसर चौकस हो गए थे।

-पान मसाला मालिक राजू काया के फार्म हाउस पर छापा मारा गया।

-यूपी के ब्रांड वाली शराब बनाने का खुलासा हुआ, एक गिरफ्तार।

-औरैया का शराब कारोबारी अन्नू तिवारी और रामजी मिश्रा हैं शामिल।

पुलिस के अनुसार तिरंगा पान मसाला बनाने वाले राजू काया के खिलाफ भी आबकारी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अन्नू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए औरैया पुलिस को सूचना भेजी गई है।

Tags:    

Similar News