एटा में कोरोना का खौफ बढ़ा, पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी की मौत
पंचायत चुनावों में एक प्रत्याशी की चुनाव पूर्व कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गयी. जिसके बाद रीपोल कराया जा रहा है.;
एटा: जनपद में बीते दिन सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत चुनावों में एक प्रत्याशी की चुनाव पूर्व कोरोना संक्रमित होने से मौतहो जाने पर जिलाधिकारी विभा चहल ने पुनः मतदान कराने व बीते दिन मतदान के दौरान उपद्रवियों ने गांव कैला में तीन मतदान केंद्रों की तीन मतपेटियों में पानी डाल देने की वजह से रीपोल कराने के आदेश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि बीते दिन सम्पन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव पूर्व ब्लाक निधौली कला की ग्राम पंचायत बंन्थल कुतुकपुर में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चरण सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह की कोरोना पोजिटिव हो जाने के कारण 17 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। जिस कारण उक्त ग्राम पंचायत का चुनाव रद्द कर दिया गया है। जिसपर चुनाव के लिए आज नामांकन हो रहा है और 29 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि बीते दिन ग्राम पंचायत कैला में उपद्रवियों ने तीन बूथों पर मतपेटियों को लूटने का प्रयास किया। किंतु सफल न हो पाने के कारण उन्होंने तीन मतपेटियों में पानी डाल दिया। जिसके कारण तीनों बूथो पर रीपोल कराया जा रहा है। उपद्रवी बूथ पर कई जा रही रिकार्डिंग की कैमरे में से चिप भी निकाल ले गये थे।
वहीं अलीगंज के ब्लाक जैथरा के ग्राम सिहोरी में उपद्रवियों ने बूथ पर हमला व फायरिंग करके 100 मतपत्रों को लूट लिया गया था। जिसकी रिकार्डिंग के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। प्रशासन ने रीपोल व पुनः मतदान के लिये सुरक्षा के भरे बन्दोबस्त किये हैं।