लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी पिछली बार से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी: मंत्री नंदी

इस मौके पर मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास पर काम करती है बहुत दिनों से व्यापारी भाइयों की मांग थी कि व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिसका पिछली कैबिनेट में निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी भी चाहते हैं कि कोई गुंडा माफिया व्यापारियों को परेशान ना करें इसके लिए उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए है। हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा सके इस दृष्टि से ये कार्यक्रम आयोजित है।

Update: 2018-12-28 15:21 GMT

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के बाजार संयोजको का क्षेत्रीय सम्मेलन आज गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। एक मैरेज हाल में आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य रूप से राज्य सरकार के मंत्री नन्द गोपाल नन्दी और राज्य मंत्री अतुल गर्ग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें— एक्टर कादर खान की हालत नाजुक, बिग बी ने मांगी सलामती की दुआ

इस मौके पर मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास पर काम करती है बहुत दिनों से व्यापारी भाइयों की मांग थी कि व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिसका पिछली कैबिनेट में निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी भी चाहते हैं कि कोई गुंडा माफिया व्यापारियों को परेशान ना करें इसके लिए उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए है। हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा सके इस दृष्टि से ये कार्यक्रम आयोजित है।

ये भी पढ़ें— डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सगे भाईयों ने ही दोनों बहनों की थी हत्या

क्या पार्टी 2019 के चुनाव के लिए ये तैयारी कर रही है इस सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि आमदिनों में भी हमारी पार्टी और कार्यकर्ता काम करते हैं। हमारी पार्टी अन्य पार्टियों की तरह चुनाव के समय बड़े बड़े वादे नही करती। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी पिछली बार से भी अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी। इस कार्यक्रम में गोरखपुर मण्डल के छोटे छोटे व्यापारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— अनुपम खेर पर आजम ने दिया विवादित बयान, कहा- नौटंकी वाले हैं पैसे दो जहां चाहो नचवा लो..

Tags:    

Similar News